Monday, January 28, 2013

हादसे में अधिवक्ता की मौत, साथी घायल

बरदह/ठेकमा/भीरा (आजमगढ़): वैवाहिक कार्यक्रम से मित्र के साथ बाइक से घर लौट रहे अधिवक्ता की उनके गांव के पास ही सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दुर्घटना में मृतक के साथ रहा मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना बरदह थाना क्षेत्र के बऊआपार गांव स्थित मोड़ के पास रविवार की शाम करीब छह बजे हुई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर गोरखपुर-इलाहाबाद मार्ग अवरुद्ध रखा।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर गांव निवासी शमशाद (30) पुत्र हीर मुहम्मद के ससुराल ग्राम फरिहां थाना क्षेत्र निजामाबाद में रविवार को वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित था। इसमें शामिल होने के लिए शमशाद अपने मित्र अधिवक्ता फिरोज (35) पुत्र शमशाद की मोटरसाइकिल से ससुराल गया था। शाम को दोनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। गांव के पास ही तेज गति से आ रही इंडिगो कार की चपेट में आने से वे बच गए और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पुलिया से टकराई गई। कार से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हुई बाइक गिरी और तभी जौनपुर की ओर जा रहा ट्रक सड़क पर गिरे अधिवक्ता फिरोज को रौंदते हुए निकल गया। इस दुर्घटना में फिरोज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर पाकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गति अवरोधक बनाने की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया। घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मांग पूरी करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। पुलिस की लेट लतीफी से जनता में आक्रोश व्याप्त है। दुखद बात यह है कि मृत फिरोज की एक पुत्री है और उसकी पत्‍‌नी ने नवजात शिशु को रविवार की सुबह जन्म दिया है। वहीं घायल शमशाद के दो पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment