Monday, January 28, 2013

पंपू ने लोगों को बताया राष्ट्रधर्म

पंपू ने लोगों को बताया राष्ट्रधर्म
आजमगढ़: कमिश्नरी के सामने चाय बेचकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने वाले महेंद्र उर्फ पंपू ने गणतंत्र दिवस पर अपनी दुकान फ्री कर दी। इस दौरान उसने न केवल लोगों को नि:शुल्क चाय पिलाई बल्कि जिम्मेदारियों का एहसास भी कराया।
वैसे तो पंपू हर साल गणतंत्र दिवस को दुकान फ्री कर देते हैं लेकिन इस बार उन्होंने दुकान को भव्य ढंग से सजाया था। माथे पर तिरंगा बनवाने के अलावा मूंछ को भी तिरंगा के रंग में पेंट करा दिया था। वह दुकान पर बैठे हर आने-जाने वाले को बुलाकर चाय पिलाते रहे। उन्होंने करीब साढ़े चार सौ लोगों को चाय पिलाई तथा राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी बताई। पंपू का यह राष्ट्र प्रेम देख लोग प्रभावित नजर आए।

No comments:

Post a Comment