आजमगढ़ : जनपद में ठंड का कहर जारी है। बीते 24 घटे के भीतर ठंड के
प्रकोप से साधू सहित दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं एक घटना में सदमे से
युवक की वृद्ध मा भी चल बसीं।
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर ग्राम निवासी देवनाथ विश्वकर्मा (55) पुत्र घुरहू लगभग 16 वर्ष पूर्व विवाह के बाद घर छोड़कर रानी की सराय क्षेत्र में वैराग्य का जीवन व्यतीत करने लगा। कई माह पूर्व वह सेठवल गाव स्थित मशानी धाम पर रहकर झाड़-फूंक करता था। उसकी पहचान पीठ पर कम्बल व त्रिशूल के रूप में थी। बुधवार की शाम अचानक उसे कंपकपी उठी और ग्रामीणों को उसने ठंड लगने की जानकारी दी। ग्रामीण स्थानीय स्तर पर उसका उपचार कराए लेकिन कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पूरी रात ग्रामीण एक दर्जन की संख्या में शव के पास खड़े रहे। गुरुवार की सुबह ग्रामीण शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि उसी दौरान सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौत का कारण संदिग्ध मान शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अमिलो प्रतिनिधि के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद ग्राम निवासी श्रीराम (40) पुत्र सोहबत राम बुधवार की रात झोपड़ी में सोया था। रात में उसे ठंड लग गई। परिजन उसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराए लेकिन कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर के बाद श्रीराम की मा श्यामरथी (60) को सदमा लगा और लगभग दो घटे बाद उसने भी दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी होने पर पूरे गाव में शोक व्याप्त हो गया। गुरुवार की सुबह एक घर से मा-बेटे की अर्थी एक साथ उठते देख गाव का माहौल गमगीन हो गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर ग्राम निवासी देवनाथ विश्वकर्मा (55) पुत्र घुरहू लगभग 16 वर्ष पूर्व विवाह के बाद घर छोड़कर रानी की सराय क्षेत्र में वैराग्य का जीवन व्यतीत करने लगा। कई माह पूर्व वह सेठवल गाव स्थित मशानी धाम पर रहकर झाड़-फूंक करता था। उसकी पहचान पीठ पर कम्बल व त्रिशूल के रूप में थी। बुधवार की शाम अचानक उसे कंपकपी उठी और ग्रामीणों को उसने ठंड लगने की जानकारी दी। ग्रामीण स्थानीय स्तर पर उसका उपचार कराए लेकिन कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पूरी रात ग्रामीण एक दर्जन की संख्या में शव के पास खड़े रहे। गुरुवार की सुबह ग्रामीण शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि उसी दौरान सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौत का कारण संदिग्ध मान शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अमिलो प्रतिनिधि के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद ग्राम निवासी श्रीराम (40) पुत्र सोहबत राम बुधवार की रात झोपड़ी में सोया था। रात में उसे ठंड लग गई। परिजन उसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराए लेकिन कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर के बाद श्रीराम की मा श्यामरथी (60) को सदमा लगा और लगभग दो घटे बाद उसने भी दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी होने पर पूरे गाव में शोक व्याप्त हो गया। गुरुवार की सुबह एक घर से मा-बेटे की अर्थी एक साथ उठते देख गाव का माहौल गमगीन हो गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
No comments:
Post a Comment