Thursday, January 24, 2013

स्वागत ने कराया सम्मान का अहसास


जीयनपुर (आजमगढ़): मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित गीत संगीत के द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत 21 व 22 जनवरी को लखनऊ स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय राजाजीपुरम में अंतर विश्व विद्यालय प्रतियोगिता में क्षेत्र के गंगा गौरी महाविद्यालय बैजाबारी के स्वयंसेवकों ने बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय में उनका सम्मान भरा स्वागत किया गया।
इन्हें गीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 16 विद्यालयों के सेवक व सेविकाओं ने भाग लिया। इसके पूर्व 18 व 19 जनवरी को जौनपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के दो दिवसीय शिविर में विद्यालय के छात्रों का चयन हुआ था। गुरुवार को जनपद पहुंचने पर स्वयंसेवक विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गीत-संगीत के इस प्रोग्राम का प्रसारण ईटीवी पर एक सप्ताह आएगा। इस अवसर पर डॉ. तेज बहादुर सिंह, डॉ. मनोज सिंह, रवि, सुशील, सूर्यप्रकाश, अजय, गिरीश आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment