आखिरी दम तक जारी रहेगी न्याय की लड़ाई
जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि सरकार के कदम से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का भारी नुकसान हुआ है। यहीं नहीं योग्य शिक्षकों के चयन का रास्ता भी बंद हो चुका है। प्राथमिक अध्यापक की नियुक्ति पूर्व में जारी विज्ञप्ति के अनुसार ही होनी चाहिए। राजेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा बेरोजगारों के साथ जो अत्याचार किया जा रहा है उसे सहन नहीं किया जाएगा। इसका जवाब हम लोकसभा चुनाव में देंगे। अंत में हाई कोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सुशील कुमार गौतम, राजेश कुमार, बृजभूषण भारती, आलोक कुमार सिंह, विनय चौरसिया, महेंद्र यादव, अरविंद कुमार, रवींद्र यादव, राकेश चंद्र, संदीप श्रीवास्तव, श्रीकांत, मनोज, भारत भूषण, धर्मेद्र कुमार वर्मा, दीनानाथ, सौरभ, राजित, उमेश, रामकृष्ण आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment