Saturday, January 26, 2013

प्रकृति के कहर पर भारी पड़ी अकीदत

प्रकृति के कहर पर भारी पड़ी अकीदत
आजमगढ़ : मौसम प्रतिकूल होने के बावजूद जिले में बारावफात का त्योहार अकीदत के साथ मनाया गया। सुबह से जहां तोरणद्वार बनाने में लोग लगे रहे वहीं दोपहर बाद जुलूस निकाला गया। मस्जिदों व घरों को झालरों से सजाया गया था।
शहर में निसवां इंटर कॉलेज के पास मैदान में जिले की दो दर्जन अंजुमनें पहुंचीं और वहां से जुलूस निकाला गया। जुलूस पहाड़पुर, तकिया, कोट, जामेतुर्रशाद, गुलामी का पूरा, बाज बहादुर, किला कोट, दलालघाट, पुरानी कोतवाली, चौक, पुरानी सब्जीमंडी, कटरा, बदरका, करबला मैदान, पांडेय बाजार होते हुए जामा मस्जिद पहुंची जहां मौलाना की तकरीर के साथ जुलूस संपन्न हुआ।
इससे पूर्व मेन रोड तकिया पहाड़पुर पर सभी अंजुमनों का खैर मकदम किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव एवं सपा नेता परवेज अहमद ने भी शिरकत किया। अंजुमन गुलशने रसूल की तरफ 25 वर्षो से हुजूर की आमद में तकिया से पहाड़पुर रोड को लाइट से सजाया गया और कैबिनेट मंत्री की तरफ से सभी 25 अंजुमनों को उपहार भेंट किया गया। आने-जाने वाले अंजुमनों पर फूलों की बारिश लगातार चलती रही तथा सभी अंजुमनों के लिए नाश्ते का इंतजाम किया गया। इस अवसर पर परवेज अहमद, नदीम खान, अबरार, अदनान, हलीम, बख्तयार अहमद, रेहान, अब्दुल्लाह, कमरुद्दीन, शाहिद, अशरफ, रियाज, अब्दुल्लाह, राजू, मुश्ताक, इमरान शादिक आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment