Thursday, January 24, 2013

जिलाधिकारी के निर्देश पर हटा अतिक्रमण


जीयनपुर (आजमगढ़) : शासन द्वारा चलाए जा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गुरुवार को एसडीएम सगड़ी द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि जयराजपुर निवासी नेसार अहमद और असरार अहमद की भूमि पर जो स्थानीय तहसील के ही कप्सा गांव में स्थित है। उसे दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया था। पीडि़तों द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर उक्त जमीन से कब्जा हटवाने की मांग की गई थी। जांच में पाया गया कि पीड़ितों की जमीन पर वास्तव में दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है। तत्पश्चात जिलाधिकारी के निर्देश पर जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया। इस मौके पर कन्धरापुर एसओ सुरेश सिंह भारी संख्या में पुलिस के साथ मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment